7 दिवसीय कौशल उन्नयन एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार आपदा न्यूनीकरण के लिए एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड जवानों का 7 दिवसीय कोशल उन्नयन एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ आज सेठानीघाट पर किया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट होमगार्ड नर्मदापुरम राजेश कुमार जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन एवं राहत बचाव प्रशिक्षण कोलकाता एवं पुणे में प्रशिक्षित विशेषज्ञ अधिकारियों एवं जवानो के नेतृत्व में सेठानीघाट में शुरू किया गया, उक्त प्रशिक्षण 7 दिवसीय रहेगा। श्री जैन ने बताया है कि उक्त विशेष प्रशिक्षण में प्रमुखता: डीप डायविंग, तैराकी की विभिन्न विधाए, मोटर वोट हैण्डलिंग, वोट असेम्बलिंग, मोटरवार्ड एवं इंजन मेंटनेन्स, प्रथमोपचार, बाढ़ आपदा के दौरान बचाव की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में जवानों की विशेष आपदा संबंधी योग्यता एवं दक्षता का परीक्षण किया जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।