राम जानकी मंदिर पहली लाइन में फूलों की रंग पंचमी मनाई

इटारसी। राम जानकी मंदिर पहली लाइन में फूलों की रंग पंचमी मनाई गई एवं वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलाई । इस दौरान  मुख्य रूप से  वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी ,नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं महिला इकाई की नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, विनीता,शोभा,नमिता शर्मा, गायत्री शर्मा, स्वाति,मीना, रानी, साधना,नम्रता, उर्मिला,प्रिया ,पद्मिनी,शकुन,मनोरमा, लता उपस्थित रहे।

About The Author