आगामी त्योहार के दृष्टिगत दुकानों का किया गया निरीक्षण
नर्मदापुरम। आगामी त्योहार के दृष्टिगत कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवं जितेंद्र सिंह राणा द्वारा नर्मदापुरम स्थित विभिन्न मिठाई दुकानो का निरीक्षण किया गया एवं राजस्थान मिष्ठान भंडार एवं केलादेवी स्वीट्स से खोवा, केसर पेड़ा, नमकीन एवं मिल्क केक के कुल 05 नमूने लिए गए। त्योहार के समय खोया मिठाई आदि की मांग बढ़ जाने से मिलावट की संभावना को देखते हुए विभाग इस पर पैनी नजर रखे हुए है। विगत सप्ताह भर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, सिवनी मालवा, डोलरिया सहित अन्य स्थानों से खाद्य पदार्थों मिठाई, नमकीन, खाद्य तेल व दूध व दुग्ध उत्पाद के 80 नमूने संग्रहित किए है
उक्त नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विक्रेताओं के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। इसी दौरान अनियमितता पाए जाने पर 02 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए गए है। विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।