24 दिनों के बाद नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर फिर लहराया 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम रेल्वे स्टेशन पर 100 फिट ऊंचा लगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पिछले 5 अप्रैल से नहीं लहरा रहा था। क्योंकि कारण था निचले हिस्से से राष्ट्रीय ध्वज फट गया था और यह फटा हुआ ध्वज पिछले दिनों 5 अप्रैल को दिनभर लहराता रहा जो कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की श्रेणी में आता है। उस दिन निचले हिस्से से फटे राष्ट्रीय ध्वज की फोटो दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लेकिन तभी नर्मदापुरम के मनीष परदेशी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित केंद्रीय रेल मंत्रालय एवं डीआरएम भोपाल को “एक्स” के माध्यम से पोस्ट कर अवगत कराया था। अपनी एक्स पोस्ट में मनीष परदेशी ने फटे ध्वज पर लाल गोला लगाकर जिम्मेदारों से इस फटे तिरंगे को उतारकर उसके स्थान पर दूसरा लगवाने की अपील की थी। उस दिन शाम को आनन फानन में रेल्वे के स्थानीय अधिकारियों ने फटा हुआ ध्वज निकाल लिया था। सोशल मीडिया और “एक्स” पर पुनः नया तिरंगा लगाने की मुहिम चलाने वाले मनीष ने बताया कि वह इस मुहिम के दौरान निरंतर वह “एक्स” पर रेलवे की जिम्मेदार अधिकारियों से नया तिरंगा कब लगेगा सवाल पूछते रहे। रेलवे विभाग की ऒर से डीआरएम भोपाल के ऑफिसियल “एक्स” एकाउंट से उन्हें लगातार जवाब मिलते रहे कि कार्य प्रगति पर है और हम जल्द तिरंगा लगा देंगे तो कभी हाइड्रा मशीन ना होने का हवाला देते रहे। लेकिन  24 दिनों के बाद मनीष की मुहिम रंग लाई और मंगलवार सुबह रेल्वे के अधिकारियों ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पुनः एक बार नया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा दिया। स्टेशन पर पुनः राष्ट्रीय ध्वज लगने पर नर्मदापुरम के मनीष परदेशी ने एक्स के माध्यम से रेल मंत्री एवं डीआरएम भोपाल सहित इस कार्य में लगे रहे स्थानीय रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद दिया एवं उनका आभार माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *