दो आदतन अपराधी जिला बदर

नर्मदापुरम / कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के दो आदतन अपराधियों को जिला नर्मदापुरम की सीमाओं एवं सीमावर्ती जिलो की सीमाओं से आगामी 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें जिला बदर किया गया है उनमें थाना नर्मदापुरम के हरि उर्फ शंकर जाटव पिता लीलाधर जाटव उम्र 50 वर्ष निवासी बालागंज एवं थाना सोहागपुर के दीपक पुर्विया आत्मज बैजनाथ पुर्विया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम भट्टी शामिल है।

About The Author