तिलक सिंदुर मेला 7 से 9 मार्च तक लगेगा

 संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के निर्देश दिए 

इटारसी। भगवान भोलानाथ का प्रसिद्ध देवस्थान शहर से 18 किलो मीटर दूर पहाड़ी गुफा पर स्थित है। यह स्थान तिलक सिंदूर के नाम से प्रसिद्ध है जहां दूर-दूर से पूजा अर्चना कर भोलानाथ काअभिषेक करने बारह महीने आते रहते हैं। यहां हर साल महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले मे लाखो श्रद्धालु पहुंचते हैं ,इस बर्ष तिलक सिंदुर मेला 7 से 9 मार्च तक लगेगा । जिसको लेकर  एसडीएम टी प्रतीक राय ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के निर्देश दिए , जो कि आगामी बैठक तक कार्य को पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जमानी मार्ग से तिलक सेदूर मंदिर आने का रास्ता रहेगा ओर मंदिर मेला से वापस जाने के लिए रास्ता खटामा अमाडा तीखड मुख्य मार्ग से पहुंचना होंगा और अमाडा और खटामा के बीच एक किलोमीटर का रास्ता कच्चा मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा जिसकी मरम्मत पीडब्ल्यूडी द्वारा की जाएंगी। इस एक किलो मीटर के रास्ते में श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना ना पड़े इसके लिए तिलक सिंदूर नदी का स्टॉप डैम वन विभाग द्वारा को बंद किया जाए का निर्णय लिया गया। मेले में लगने वाली दुकानों कि नीलामी अगली बैठक में होगी।इस दौरान यहां इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव , एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, मुख्य नगर पालिका  अधिकारी  श्रीमति रितू मेहरा, जनपद पंचायत सीईओ रंजीत ताराम, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, वन विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

About The Author