पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने निकाला आक्रोश मार्च , हमले में मृत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि 

नर्मदापुरम। पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मशाल व कैंडल मार्च निकाला साथ ही पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जमकर विरोध भी किया गया। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। यह आक्रोश मार्च रामजीबाबा समाधि के सामने से प्रारंभ हुआ जो की टैक्सी स्टैण्ड , सातरास्ते , अमर चौक होते हुए न्यू जयस्तंभ चौक पहुंचा यहां उस आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही मृत आत्माओं की शांति के मौन भी रखा गया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर पर्यटकों से जाति और धर्म पूछ कर गोली मारी है इसका बदला देश की सरकार जरूर लेगी। घटना पर दुख जताते हुए श्री महालहा ने कहा कि निर्दोषों पर हमला करने वाले आतंकवादी कही भी छुपे हो उनके हमारा देश जल्द बदला लेगा। साथ ही हमारे देश  के अंदर उन आतंकियों की मदद करने वाले को भी हमारी सुरक्षा एजेंसियां चिन्हित कर सजा देंगी। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र मंडलोई ,  भाजयुमो जिला प्रभारी लोकश तिवारी , जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , हंस राय , मनोहर बड़ानी , दिनेश तिवारी , राजेश तिवारी , नपाध्यक्ष नीतू यादव , राजकुमार खंडेलवाल , नगरमंत्री मनीष परदेशी , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित , नीरज तिवारी , गजेंद्र चौहान ,पूनम मेषकर , वंदना दुबे , जयकुमार चौकसे , अनिल दुबे , प्रशांत तिवारी , दुर्गेश मिश्रा , वीरू पटवा , बंटी परिहार , चंदन साहा , गौरव नायक , सुमित मीना , ऋषभ शुक्ला , सुरेंद्र चौहान , रोहित शर्मा सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *