बैतूल। जिले के ग्राम भिलाई निवासी कृषक राहुल पवार ने आधुनिक कृषि यंत्रों के माध्यम से न केवल अपनी खेती को लाभदायक बनाया है, बल्कि आसपास के गांवों के किसानों को भी इसका लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, रोटावेटर, सीड्रिल, ट्रॉली, कल्टीवेटर और थ्रेसर जैसे कृषि यंत्र क्रय किए हैं।
कृषक राहुल पवार को इस योजना के अंतर्गत कुल 25 लाख रुपए की राशि बैंक से ऋण स्वरूप प्राप्त हुई, जिसमें शासन द्वारा 10 लाख रुपए की अनुदान सहायता भी प्रदान की गई। इस आर्थिक सहयोग से उन्होंने आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित सेवा केंद्र की स्थापना की है। राहुल पवार ने बताया कि अब वे न केवल अपनी खेती में उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, बल्कि ग्राम भिलाई सहित आसपास के कई गांवों में इन यंत्रों के माध्यम से सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है और ग्रामीण क्षेत्र के अन्य किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। कृषक श्री पवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आभार व्यक्त किया है।

