ड्रिप सिंचाई व मल्चिंग तकनीक से एक एकड़ में टमाटर की उन्नत खेती कर रहे कृषक हेमराज सूर्यवंशी

बैतूल। प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम बालेरा के प्रगतिशील कृषक हेमराज सूर्यवंशी ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए टमाटर की खेती में एक मिसाल कायम की है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बैतूल द्वारा संचालित एमआईडीएच योजनांतर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत श्री सूर्यवंशी ने 1 एकड़ क्षेत्र में टमाटर की खेती प्रारंभ की है। खास बात यह है कि उन्होंने इस खेती में पारंपरिक विधियों के बजाय ड्रिप सिंचाई प्रणाली और मल्चिंग तकनीक का उपयोग किया है। यह तकनीकें पौधों को आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराती हैं। ड्रिप सिंचाई प्रणाली के जरिए पौधों की जड़ों में सीधे पानी पहुंचाया जाता है, जिससे जल का अपव्यय नहीं होता और मिट्टी की नमी बनी रहती है। वहीं मल्चिंग तकनीक से मिट्टी की ऊपरी सतह पर पॉलीथिन की परत बिछाई जाती है, जो खरपतवारों की वृद्धि रोकने के साथ-साथ वाष्पीकरण की प्रक्रिया को भी धीमा कर देती है। कृषक श्री सूर्यवंशी का कहना है कि विभागीय सहायता से उन्हें यह आधुनिक तकनीकें अपनाने में मदद मिली और अब वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *