बैतूल | जिले के शाहपुर विकासखंड के भौरा में संचालित सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 7 दिवसीय समर कैंप का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। यह कैंप कम्युनिटी यूथ लीडर सीवायएल पूनम पासी द्वारा समुदाय में पटेल कॉलोनी में आयोजित किया गया, जिसमें 21 बच्चों को जीवन कौशल, रचनात्मक गतिविधियां एवं टीमवर्क सिखाया गया। इस समर कैंप में 6 से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। इस कैंप का उद्देश्य न केवल बच्चों को रचनात्मक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उन्हें प्रकृति और अपने आत्मविकास के प्रति जागरूक करना |
सीवायएल कम्युनिटी युथ लीडर पूनम पासी ने बताया कि समर कैंप के दौरान उन्होंने बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील किया जैसे बीजों की महत्ता , अंकुरण प्रक्रिया, पेड़ों का महेत्व साथ ही कैसे अनुपयोगी वस्तुएं जैसे पुराने अख़बार, शादी की पत्रिका, पुराने कपडे़ इत्यादि से खिलौना थैलीया गुड़िया आदि बनाना सीखा, चित्रकाला भी करवाई गई। ब्लॉक मैनेजर मीना सातनकर ने कहा कि इन गतिविधियों को करवाने से बच्चों में भाषा अभिव्यक्ति, सोचने की क्षमता एवं रचनात्मकता का विकास होता है। कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री निष्ठा सौदावत ने कहा कि आज के समय में बच्चों का केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। उन्हें जीवन जीने की कला, समाज के साथ तालमेल और अपनी बातें रखना आना चाहिए। समापन कार्यक्रम में सीवायएल जया भी उपस्थित रही।