बैतूल । मप्र जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखंड प्रभातपट्टन के ग्राम देवगांव में अंभोरा नदी पर बुधवार को बोरी बंधान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 बोरियों के उपयोग से नदी में बोरी बंधान किया गया, जिससे वर्धा डेम से परीक्षण के लिए छोड़े गए पानी को रोका जा सके। इस प्रयास का उद्देश्य नदी के बहाव को नियंत्रित कर जल संरक्षण को बढ़ावा देना एवं जल की प्रत्येक बूंद का संरक्षण करना रहा। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक सुश्री राधा बरोदे के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं तथा प्रस्फुटन समितियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी एवं जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, जनपद सदस्य श्रीमती जयश्री पाटणकर, सरपंच बिसनुर श्रीमती प्रियंका ठाकरे, विभिन्न मेंटर्स एवं नवांकुर सदस्य उपस्थित रहे।

