नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से आगामी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को मनाया जाना तय किया गया जिसे *समर्पण दिवस* के रूप में मनाया जाता है
बैठक में मुख्य रूप से संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, जिला अध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, छेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिख, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री राजो मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी विवेक गौर, जिला पदाधिकारी एवं समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे
इटारसी नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने जानकारी देते हुए बताया की जिला बैठक में आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी एवं सह प्रभारी तय किये गए
इटारसी नगर मंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठोत्रा को प्रभारी एवं पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे को सह प्रभारी बनाया गया।
जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई
