बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं नमूने लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीना कुमारे, जूनियर सप्लाय ऑफीसर धर्मदास पनिका, आरक्षक गिरिराज धाकड़ द्वारा खापा आठनेर स्थित मयूर डेरी में छापा मारा गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने डेरी का निरीक्षण किया और पनीर की जप्ती की। 15 किलों पनीर लूज के 2 नमूने लिए गए। लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

