इटारसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। देश की सड़कें आधुनिक हों, रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित “अमृत स्टेशनों” का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, शाजापुर, कटनी साउथ, श्रीधाम, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल हैं। इस प्रकार प्रदेश के कुल छह स्टेशनों को नई पहचान मिली है। श्री मोदी ने देश की कई अन्य रेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, नर्मदापुरम विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा , सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक विजयपाल सिंह, विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चोरे, श्रीमती प्रीति शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज देश में 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेने चल रही है। 34000 किलोमीटर के नए ट्रैक बिछाए गए हैं। देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम जारी है। 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर 100 से अधिक अमृत भारतीय स्टेशन बनकर तैयार भी हो गए हैं। स्थानीय कला और संस्कृति के प्रतीक यह अमृत स्टेशन देश की हजारों साल पुरानी विरासत के दर्शन कराएंगे। मध्यप्रदेश का ओरछा स्टेशन यात्रियों को भगवान राम का अनुभव कराएगा। जिससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नौजवानों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से देश में रोजगार, व्यापार और कारोबार को भी बढ़ावा मिलता है। मजदूर,व्यापारी, ट्रक टेंपो चलाने वाले वर्कर को फायदा मिलने के साथ किसानों की उपज भी बिना नुकसान उठाएं कम कीमत पर पहुंचती हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगांव हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी। दूसरा एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे।
उन्होंने कहा कि अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया को दिखाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का डेलीगेट्स विश्व में पहुंच रहा हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा,तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा। दुनिया की कोई ताकत भारत को हिला नहीं सकती। उन्होंने कहा विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि जरूरी है। आज भारत संतुलित और तेज विकास का उदाहरण है। उन्होंने सभी देशवासियों को अमृत स्टेशनों के लिए बधाई दी।
मध्य प्रदेश में कृषि उत्पादन और सिंचाई का हुआ अभूतपूर्व विकास : मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बदलते दौर के बदलते भारत में मध्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र में उत्पादन और सिंचाई क्षमता बड़ी है। उन्होंने कहा कि 1956 में मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी। तब से 2003 तक केवल 7 लाख हेक्टेयर में कृषि कार्य होता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों मैं अब 56 लाख हेक्टेयर से अधिक में कृषि कार्य हो रहा है। सरकार द्वारा फसल उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही केंद्र और राज्य शासन द्वारा किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही है।
भोपाल में बनेंगे मेट्रो और वंदे भारत के कोच : मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का बदलता भारत है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। जिससे राज्य की प्रगति के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज हम इस अवधारणा को साकार होता देख रहे हैं। डबल इंजन सरकार में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
स्थानीय संस्कृति और विरासत से जुड़े मप्र के 6 रेलवे स्टेशन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिनमें मप्र के 6 रेलवे स्टेशनों नर्मदापुरम, शाजापुर, श्रीधाम, सिवनी, कटनी और ओरछा रेलवे स्टेशन को इस योजना के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और विरासत से जोड़ा गया है। जिसमें इन रेलवे स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया, नया प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, स्वच्छ शौचालय, आधुनिक वेटिंग हॉल, एलईडी, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं सहित अन्य बेहतर सुविधाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि यह योजना एक दीर्घकालीन योजना है, जिसके तहत पूरे देश में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के स्टेशनों को स्वच्छ, ज्यादा आरामदेह और इस्तेमाल के लिए आसान बनाना है।
ऑपरेशन सिंदूर से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिखाई भारत की ताकत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत की ताकत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की कूटनीति का ही नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था, लेकिन प्रधामंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा, जो लोकतंत्र की जीत है।
महिला सशक्तिकरण का यज्ञ जारी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का यज्ञ तेजी से जारी है। आगामी 31 मई को राजमाता अहिल्या बाईं को समर्पित महिला सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। उन्होंने अमृत स्टेशनों की सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
पचमढ़ी प्रदेश के सबसे अच्छे पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मां नर्मदा तट पर बसी तीर्थ नगरी नर्मदापुरम को इटारसी, माखननगर और सोहागपुर को मिलाकर महानगर बनाया जाएगा। स्थानीय प्रचुर संपदाओं का सदुपयोग कर नवकरणीय ऊर्जा आधारित उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। नवीकरणीय ऊर्जा आधारित उद्योगों की रखी गई आधारशिला को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पचमढ़ी को प्रदेश के सबसे अच्छे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की कृपा और मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रदेश के शीर्ष प्रदेशों में अपना स्थान बनाया हैं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन केवल संरचना मात्र नहीं बल्कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लाल प्राचीर से लिए गए पंच प्रण को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं और अधोंसंरचनाओं का विकास निरंतर जारी है। रेल पटरियां विकास के संवाहक के रूप में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि अमृत स्टेशनों की सौगात देशवासियों के लिए प्रसन्नता और सौभाग्य की बात है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 26 करोड़ से अधिक लागत से नर्मदापुरम में सर्व सुविधा युक्त स्टेशन बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी में भी 40 करोड़ की लागत से बड़े क्षेत्र का डेवलपमेंट किया जा रहा है। देशभर में रेलवे की सुविधाओं का निरंतर विकास जारी है।
सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना है और अब विकसित राज्य से स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनने की ओर अग्रसर। उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक लागत की रेल अधोसंरचना विकास के कार्य प्रगति पर हैं।
राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया ने 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत भाग 2 के कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ होंगे।

