हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में पानतलाई निवासी छात्रा पूजा दुनगे ने कलेक्टर श्री सिंह को आवासीय छात्रावास में प्रवेश दिलवाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर उन्होने जनजातीय कार्य विभाग की जिला संयोजक को छात्रा की पात्रता अनुसार छात्रावास में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिले के वन ग्राम केली, रवांग, टेमरूबहार, कचनार व राजाबरारी के ग्रामीणों ने नेटवर्क विहीन राजस्व वनग्रामों में मशीन से सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार रहटगांव को इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में फुलड़ी निवासी विनोद गुर्जर ने कलेक्टर श्री सिंह आवेदन देकर अपनी जमीन का सही सीमांकन कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार रहटगांव को आवेदक की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिये। ग्राम सन्यासा निवासी किसान पंकज जाट ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि ग्राम पिपल्याखुर्द में स्थित उसकी भूमि खेड़ियाखेड़ी उप शाखा से सिंचित होती है किन्तु वाटर कोर्स बखरने के कारण उसे सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसे खेती में काफी परेशानी आ रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम रेलवां निवासी मुकेश गुर्जर व ग्राम तजपुरा निवासी भागवत सिंह ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर नक्शा दुरूस्त कराने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

