नर्मदापुरम। 14 जनवरी पर नर्मदापुरम जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आठवां सशस्त्र बल वेटरन दिवस मनाया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री डी के सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, केप्टन बलराम राणा (से.नि.) कल्याण संयोजक द्वारा पूर्व सैनिकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभिक उद्बोधन केप्टन बलराम राणा (से.नि.) कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा दिया गया। अपर कलेक्टर डी के सिंह एवं डॉ बवीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर द्वारा उद्बोधन देने के पूर्व सभी पूर्व सैनिकों का परिचय प्राप्त किया गया। सभी पूर्व सैनिकों से खुली वार्ता हुई । तत्पश्चात आभार उद्बोधन केप्टन बलराम राणा (से.नि.) कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम उपरांत दोपहर में सभी पूर्व सैनिकों के भोजन की व्यवस्था जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में की गई । कार्यक्रम हवलदार ओमप्रकाश अहिरवाल (से.नि.), हवलदार सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव (से.नि.), नायव सूबेदार ओम प्रकाश शर्मा (से.नि.), महेश कुमार राठौर द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।