हरदा। उपसंचालक कृषि जवाहरलाल कास्दे ने शनिवार को सहायक संचालक भगवतसिंह सोलंकी व प्रभारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्रीमती संगीता डावर के साथ हरदा व टिमरनी विकासखण्ड के गेंहू एवं चना उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अमरप्रीत, श्री राम, शीतल वेयरहाउस एवं भैय्या जी वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं के संबंध मेें आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान मूंग फसल का भी निरीक्षण किया।

