बैतूल। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। प्रातः 11 से आयोजित जनसुनवाई में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में 108 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती उषा जैन ने आवेदन देकर उनकी निजी भूमि से 11 केव्ही उच्च वोल्ट विद्युत लाइन नहीं डालने की मांग की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम माथनी निवासी चंद्रकली धुर्वे ने जीवन सुरक्षा एवं वैवाहिक सुरक्षा का पैसा दिलाए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। प्रभातपट्टन तहसील के ग्राम सालबर्डी निवासी सुनिता बावने ने जनसुनवाई में आवेदन देकर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम गोधना निवासी तुलसीराम ने सीमांकन रुकवाए जाने के लिए आवेदन किया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने तहसीलदार बैतूल को प्रकरण के जांच के निर्देश दिए।
सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में चिचोली के वार्ड क्रमांक-3 के निवासियों ने किशोर पाल द्वारा सड़क पर बाउंड्री वॉल बनाकर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने चिचोली तहसीलदार को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम गोधनी निवासी शोभा बारस्कर ने आबादी मद की भूमि पर स्वामित्व का हक दिलाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने मुलताई एसडीएम को स्वामित्व योजना के तहत प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। मुलताई निवासी गीता उबनारे ने जनसुनवाई में आवेदन देकर उनकी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन मुलताई एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

