अब सभी स्कूल 10:00 बजे से संचालित होंगे
नर्मदापुरम। जिले में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया हैं। अब 20 जनवरी तक ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय जो जल्दी सुबह से संचालित होते है वे प्रातः 10:00 बजे से संचालित होगें। इसी प्रकार दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय भी प्रातः 10:00 बजे से संचालित किये जायेंगे।
ऐसे शासकीय विद्यालय जो प्रातः 10:30 से संचालित होते है, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगे। कक्षा 6 से 12 वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को उक्त निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं।