समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य और समर्पित योगदान के लिए जय राजपूत समाज सेवा समिति द्वारा वर्ष 2023 के लिए दिये गए वार्षिक सम्मान ‘राजपूत रत्न’ से इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी श्री अशोक सिंह जादौन को सम्मानित किया गया।
इंदौर पहुंचे समिति के सदस्यों ने रविवार को उन्हें शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह (शील्ड) से सम्मानित किया। समिति के सचिव संजय सिंह राजपूत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष राजपूत रत्न सम्मान प्रदान किया जाता है, जो उन स्वजातीय बंधुओं और मातृशक्ति को समर्पित है जो अपने देश और समाज के विकास में निस्वार्थ भाव से योगदान देते हैं। यह वार्षिक सम्मान ‘जय राजपूत समाज सेवा समिति’ के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष राजपूत समाज के युवाओं के परिचय सम्मेलन ‘परिणय-चयनिका’ के विमोचन के दौरान प्रदान किया जाता है।
पूर्व में ‘राजपूत रत्न’ से नामित हुए थे:
– 2022: आर्किटेक्ट मोहित सोलंकी सीईओ-यूके कांसेप्ट डिजाइनर, रायपुर, छत्तीसगढ़ – उन्नतशील युवा उद्यमी, पर्यावरण और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु
(2021 कोविड के कारण रद्द)
– 2020: नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा विजय राजपूत, बुधनी जिला, सिहोर – सामाजिक और महिला सशक्तिकरण और जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान हेतु
– 2019: मध्य प्रदेश की महिला सेलर, कु. हर्षिता तोमर, नर्मदापुरम – 18वें एशियाड गेम्स में कांस्य पदक विजेता और देश की सबसे छोटी महिला सेलर के रूप में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु
– 2018: चार्टर्ड अकाउंटेंड श्री मुकेश सिंह राजपूत, भोपाल – लेखक आत्मकथा सीए पास और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष औबेदुल्लागंज श्री तूफान सिंह राजपूत, समिति उपाध्यक्ष मनोज सिंह सिकरवार, समिति सचिव संजय सिंह राजपूत, शशांक सिंह बैस, करण सिंह परमार, अनिकेत सिंह ठाकुर, इंजीनियर जयसिंह राजपूत सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।