इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे ने वार्ड क्रमांक 13 और 14 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां वार्ड 13 में विकसित किए जा रहे तीन पार्क, संजीवनी क्लीनिक, आंगनबाडी भवन के अलावा वार्ड 14 में हालही में बनी सडक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व सभापति व वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, वार्ड 14 के पार्षद संजय ठाकुर मौजूद थे।
निरीक्षण की शुरुआत वार्ड क्रमांक 13 में वरिष्ठ पत्रकार पुनीत दुबे के घर के पास विकसित किए जा रहे पार्क से हुई। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने यहां श्री ठाकुर के साथ पार्क बाउंड्रीवाल का निरीक्षण किया। पार्षद प्रतिनिधि मनीष ठाकुर ने बताया कि यहां पार्क इस तरह से विकसित किए जा रहे हैं जिससे यहां के नागरिकों को रोड चौडी भी मिल जाए।
श्री ठाकुर ने बताया कि साईं मंदिर के पास मौजूद पार्क का निरीक्षण नपाध्यक्ष श्री चौरे को कराया है। यहां बाउंड्रीवाल निर्माण के साथ ही एक सामुदायिक भवन प्रस्तावित है।
इसी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा के घर के सामने मौजूद पार्क में बन रही आंगनबाडी भवन का निरीक्षण भी नपाध्यक्ष श्री चौरे ने किया। यहां आंगनबाडी निर्माण के बाद पार्क की बाउंड्रीवाल भी की जाएगी।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रकाश उदयान के पास बन रही संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण भी पार्षद प्रतिनिधि श्री ठाकुर के साथ किया। उन्होंने निर्माण की कार्य की प्रशंसा की।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 14 में पार्षद संजय ठाकुर के साथ यहां हालही में बनी मुख्य रोड का निरीक्षण किया और निर्माण पर संतोष जाहिर किया। यहां महिलाओं ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे के प्रति आभार जताया है। साथ ही कुछ समस्याएं भी नपाध्यक्ष को बताई जिसे शीघ्र ही हल करने का वादा नपाध्यक्ष श्री चौरे ने किया।
वार्ड 13 की पार्षद अमृता ठाकुर ने बताया कि वार्ड में करीब एक करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं एवं एवं वार्ड के प्रमुख सभी ग्राउंडों में बाउंड्री बाल एवं रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है साथ ही पवन तिवारी जी के मकान से लेकर कमल दरडा जी के मकान तक एवं शेखर सोनी जी के मकान के सामने डामर रोड का कार्य भी प्रारंभ होगा।

