बैतूल। जिला जेल बैतूल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गुरुवार को कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय बैतूल से एमडी मेडिसिन डॉ. रोहित पराते, पीजीएमओ सर्जिकल डॉ. गौरव कंच, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सूर्यवंशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शर्मा, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षिता शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा हुरमाड़े, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनवर गिगानी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मेलनर्स श्री विशाल जेम्स एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-02 जिला जेल बैतूल श्री सनद कुमार पण्डाग्रे एवं कर्तव्यस्थ जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

