नर्मदापुर युवा मंडल ने प्रसादी स्वरूप 2 हजार बॉटल जल बांटा
नर्मदापुरम। प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लाकर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल एवं नर्मदापुर युवा मंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को नर्मदापुरम के सातरास्ते पर शहर के लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया। त्रिवेणी संगम का जल 250 एमएल की बॉटल में भरकर वितरित किया गया। इस दौरान 2 हजार बॉटल जल निःशुल्क वितरित किया गया। श्री खंडेलवाल ने बताया कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है। उनके द्वारा त्रिवेणी संगम से जल लाया गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते है। गंगाजल विशेष रूप से प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ लोगों के लिए भी है। यह लोग त्रिवेणी संगम का जल मिलाकर पुण्य स्नान कर धर्म लाभ अर्जित कर सकते है। सबसे पहले विधि विधान से माँ गंगा का पूजन किया गया। माँ गंगा की आरती की गई फिर सभी को जल वितरित किया गया। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के विजय दिवोलिया , मनीष परदेशी , दीपक महालहा , रूपेश राजपूत , कमलराव चव्हाण , ललित विनोदिया , विशाल दीवान , अखिलेश निगम , महेंद्र मेषकर , वीरू पटवा , देवेंद्र राठौर , राजू आसरे , पंकज सराठे , हरि सेवरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

