बैतूल। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो कोई भी व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकता है। टैगोर वार्ड क्रमांक- 03 चिचोली निवासी रमेश धुर्वे की कहानी इसी का जीवंत उदाहरण है।
रमेश धुर्वे एक समय पर केवल एक सिलाई मशीन से काम करते थे। सीमित साधनों और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो रहा था। रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करना भी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे समय में उन्हें नगर परिषद चिचोली द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत रमेश ने आवेदन किया और बिना किसी गारंटी, न्यूनतम दस्तावेजों के आधार पर प्रथम ट्रेंच में 10 हजार का ऋण प्राप्त किया। इस ऋण की किस्त बैंक जाने की आवश्यकता के बिना, सीधे उनके खाते से स्वतः कटती रहीं। समय पर किश्त चुकाने पर उन्हें द्वितीय ट्रेंच में 20 हजार तथा तृतीय ट्रेंच में 50 हजार का ऋण भी प्राप्त हुआ। इस वित्तीय सहायता से उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया। अब रमेश धुर्वे के पास चार सिलाई मशीनें हैं और उन्होंने चार अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है। उनकी आमदनी अब स्थिर है और वे नियमित रूप से बचत भी कर पा रहे हैं। रमेश धुर्वे बताते हैं कि स्वनिधी योजना ने मुझे न केवल आर्थिक मजबूती दी, बल्कि आत्मविश्वास भी दिया। अब मैं न सिर्फ अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर पा रहा हूं, बल्कि दूसरों को भी साथ लेकर चल रहा हूं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

