हरदा । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने रविवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में संचालित सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्षा का निरीक्षण किया। जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने इस अवसर पर संचालित की जा रही कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया, और उन्हें आश्वस्त किया कि अगले सत्र के लिए लगातार छात्र छात्राओ के संपर्क किया जा रहा है। विकासखंड समन्वयक श्री राकेश वर्मा ने हरदा विकासखंड का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यपालक निदेशक डा. लाड ने उपस्थित छात्रों से कहा कि जन अभियान परिषद एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम शुरू किया था वह आज उपयोगी सिद्ध हो रहा है । इस दौरान डा लाड ने स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा स्थित उद्यान में पौधरोपण भी किया। डॉ लाड़ ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाग्रह मे जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओ की बैठक में नर्मदा किनारे पहाडियों पर आम, पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाने पर भी जोर दिया है जिससे आने वाले समय में नर्मदा के कटाव को रोका जा सकता है।

