गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम गोदड़ी, नौसर, रूंदलाय, पोखरनी, चौकड़ी, अहलवाड़ा ग्रामों का दौरा कर वहां के खेतों में नहरों के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने गेहूँ व चना उपार्जन के लिये बनाए गये केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेयी, उप संचालक कृषि श्री जवाहर लाल कास्दे सहित कृषि, जल संसाधन व सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी को निर्देश दिये कि सिंचाई के दौरान रात्रि में नियमित रूप से राजस्व व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी पेट्रोलिंग करें। उन्होने कहा कि अवैध रूप से नहर का पानी लिफ्ट करने वालों तथा नहरों में हेडअप लगाकर पानी के प्रवाह को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी को निर्देश दिये कि ओसराबंदी लागू कर ऐलान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें।
उपार्जन केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करें
कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार सुबह टिमरनी, नौसर व पोखरनी का दौरा कर वहां गेहूँ व चना उपार्जन के लिये वेयरहाउसों में बनाये गये उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को वेयरहाउस में तौल कांटे, बारदान, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था रखने के लिये कहा तथा वेयर हाउस संचालक को किसानों की सुविधा के लिये पेयजल, छाँव व बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने गेहूँ व चना के बोरियों की सिलाई के लिये पर्याप्त संख्या में सिलाई मशीन रखने के संबंध में भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से खरीदी गई उपज के समर्थन मूल्य का भुगतान भी नियमित रूप से करते रहने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

