वन्‍यप्राणी बाघ की मृत्‍यु में 3 आरो‍पी गिरफ्तार

नर्मदापुरम। वनमंडल अधिकारी (सामान्‍य) वनमंडल नर्मदापुरम ने बताया कि वनमंडल नर्मदापुरम के परिक्षेत्र बानापुरा की बीट बांसपानी के कक्ष क्रमांक आरएफ 433 में 11 दिसम्‍बर को वन अमले द्वारा गस्ती के दौरान जंगली जानवर बाघ का शव देखा गया। बाघ की मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम एवं विसरा एकत्र करने हेतु NTCA के प्रोटोकॉल अनुसार कार्यवाही की गई। प्रकरण की जांच में डॉग स्क्वायड, मध्य प्रदेश टाइगर स्ट्राइक फोर्स की भी मदद ली गई। जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों से पूछताछ की गई। प्रकरण में प्राप्त साक्ष्यों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बयान के आधार पर कैलाश पिता प्रेमलाल, जाति कोरकू, उम्र 33 वर्ष, रामरतन पिता राधेलाल, जाति कोरकू, उम्र 19 वर्ष, भूरा (परिवर्तित नाम), उम्र 16 वर्ष, सभी निवासी ग्राम बांसपानी, ग्राम पंचायत पीपलगोटा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 03 दिसम्‍बर को जंगली जानवर सूअर के शिकार हेतु बांसपानी- जाटामऊ रोड पर बिजली की लाइन से तार लगाकर लगभग 250 मी. जंगल में अंदर तक खूंटिया गाड़कर करंट के लिए तार लगाए थे। उक्त तारों में रात्रि के समय बाघ की करंट लगने से मौत हो गई। आरोपियों से तार, खूंटियां, कुल्हाड़ी एवं खूंटी बनाने के लिए लकड़ी का ठिया जप्त किया गया। आरोपियों के बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी अधिनियम की धाराओं का इजाफा किया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार न्यायिक कार्यवाही की जा रही है। बाघ के गायब नाखून एवं दांत की दस्तयावी हेतु कार्यवाही की जा रही है।

About The Author