हरदा। भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारंभ हुआ। इसके तहत जिले के 103 ग्रामों में विशेष ग्राम सभा सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती के अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ. आर के दोगने, टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह व उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत के अलावा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया और जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग डॉ. कविता आर्य सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार राज्य के जमुई में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलइडी टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जमुई में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री श्री डीडी उईके ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि जनजातीय समाज का देश के स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं संचालित की हैं, जिनसे इस वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। कार्यक्रम में टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्षों में जनजाति वर्ग का समाज में गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उपाध्यक्ष श्री गहलोत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनजाति वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जनजाति वर्ग के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की है जिससे देश के जनजाति वर्ग के करोड़ों नागरिकों को लाभ मिला है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
ये हितग्राही हुए लाभान्वित
रहटगांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही माखन निवासी ग्राम गुथानियां, श्रीमती कृपा बाई निवासी छीरपुरा, राहुल निवासी बोरी , प्रीतम निवासी बोरी, पिंकी निवासी टिमरनी को स्वीकृत पद प्रदान किए गए । इसके अलावा राधिका आजीविका स्व सहायता समूह ग्राम खात्मांखेड़ी को 3 लाख रुपए, तथा ओम नमः शिवाय स्व सहायता समूह छिदगांव तमोली को डेढ़ लाख रुपए के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए ।