गैस सैल एग्रीमेंट कराने में हर संभव सहयोग का दिलाया भरोसा
ग्वालियर। आदर्श गौशाला लाल टिपारा के बायो सीएनजी प्लांट (कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र) का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को जायजा लिया। उन्होंने प्लांट के निरीक्षण के साथ-साथ इस प्लांट को लाभप्रद बनाने के संबंध में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी एवं लाल टिपारा गौशाला के संत स्वामी ऋषभदेवानंद जी से चर्चा की। उन्होंने इससे पहले लाल टिपारा गौशाला में पवित्र माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गौ माता को फल, गुड़ और हरा चारा खिलाया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि लाल टिपारा के सीएनजी प्लांट में उत्पादित हो रही बायो सीएनसी गैस का सैल एग्रीमेंट कराने में जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग मिलेगा। श्रीमती चौहान ने इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिये आईओसीएल के अधिकारियों से कहा है। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस प्लांट से उत्पादित होने वाली बायो सीएनजी व जैविक खाद के लिये बाजार उपलब्ध कराने में भी जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिलेगा।
ज्ञात हो लाल टिपारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया गया है। जब यह प्लांट पूरी क्षमता के साथ काम करेगा तब 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 2 टन सीएनजी और सर्वोत्तम गुणवत्ता का जैविक खाद 20 टन मिलेगा। वर्तमान में भी यहाँ पर बायो सीएनजी का सफलतापूर्वक उत्पादन हो रहा है। यहाँ उत्पादित बायो सीएनजी की बिक्री के लिये गैस सैल एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के इस प्लांट के माध्यम से लाल टिपारा गौशाला कार्बन उत्सर्जन रोकने का आदर्श स्थापित करने जा रही है।
गौ-शाला में यह सीएनजी प्लांट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ रूपये की लागत से बना है। इस प्लांट से नगर निगम ग्वालियर को लगभग राशि रूपये 7 करोड़ की आय प्राप्त होना संभावित है।

