कन्‍या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में आयोजित की गई विज्ञान जागरूकता अंतर्गत कार्यशाला

नर्मदापुरम रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के विज्ञान संचार केन्द्र के डायरेक्टर डॉ. प्रबल राय एवं उनकी टीम और मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST), मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से जनजातीय विभाग के विद्यालयों में MPCST द्वारा परियोजना “साइंस अवेयरनेस प्रोग्राम इन ट्राइबल स्‍कूल ऑफ एमपी ” के तहत विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम किया गया है।

      इसी तारतम्य में कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय पवारखेड़ा में विज्ञान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान द्वारा विज्ञान शिक्षा को अधिक आकर्षक बनाने तथा अंधविश्वास को दूर करने के उपाय बताए गए तथा विज्ञान इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सौर ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिए गए।

      विज्ञान फिल्म प्रदर्शनी द्वारा छात्राओं को विज्ञान के रहस्यों के बारे में आसान व सरल भाषा में समझाया गया तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी जिसमें छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित समाधान किया गया।

      कार्यशाला कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में आयोजित की गयी जिसमें प्राचार्य श्रीमती जॉयस सॉलोमन एवं समस्त शिक्षकों की सहभागिता रही है।

About The Author