इटारसी। विगत 18 जुलाई से प्रारंभ राजस्व महाअभियान को और गति देने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव ने शहर के वार्डों में बैठक लेकर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका के कर्मचारियों को पेंडिंग समग्र ईकेवायसी सहित अभियान के अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान मौजूद कर्मचारियों की कुछ शंकाओं का समाधान भी किया गया है। बैठक में तहसीलदार सुनीता साहनी, परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला सहित आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और राजस्व तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को सुधारने के लिए राजस्व महाअभियान 2.0 का आयोजन विगत 18 जुलाई से चल रहा है। अनुविभाग इटारसी के अंतर्गत आने वाले वार्डों में प्रत्येक कृषक का समग्र ई केवायसी, खसरा लिंकिंग कराया जाना है। इस कार्य के लिए पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, संचालक सीएससी सेंटर, डिजीटल क्रॉप सर्वेयर, एमपी ऑन लाइन एवं वार्ड प्रभारियों का नगर स्तरीय दल गठित किया है। ये दल वार्डों में कैंप लगाकर कार्य कर रहे हैं। इनकी कुछ शंकाओं का समाधान आज की बैठक में किया।
वार्ड 3 हाउसिंग बार्ड कालोनी की आंगनवाड़ी में वार्ड 4 के लिए बैठक हुई। इसी तरह से वार्ड नं. 2 तवा कालोनी में वार्ड 1,33 और 34 की बैठक, वार्ड 6 रामगढ़ कन्या शाला पुरानी इटारसी में वार्ड5,7,8 एवं 9 के लिए, वार्ड नं. 11 मुस्कान संस्थान के पास आंगनवाड़ी में वार्ड 10,12 एवं 13 के लिए, वार्ड 14 की आंगनवाड़ी सूरजगंज में वार्ड 15 एवं 16 के लिए, वार्ड 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला में वार्ड 21 के लिए तथा वार्ड 28 पं. भवानी प्रसाद मिश्रा ऑडिटोरियम में वार्ड 16, 17, 18, 20, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 31, 31 एवं 32 के लिए बैठक हुई।