मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ

नर्मदापुरम।   जिला आयुष अधिकारी  डॉक्टर विमला गढ़वाल के मार्गदर्शन में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 18 जुलाई, 2024 से नर्मदापुरम के 6 गाँव मे प्रारंभ किया गया है। उक्‍त कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सोनिया मीना को दवा खिला कर किया गया। इस अभियान के लिए आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। जिले के 6 ग्राम जिनका एपीआई इंडेक्स एक से ज्यादा है उसका चयन ज़िला मलेरिया अधिकारी द्वारा सूची बनाकर दिया गया था। इन गांवों का चयन कर मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम में मलेरिया ऑफ 200 homoeopathic  दवा का वितरण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा, जिसमें दवा की 6 -6 गोलियां हफ्ते में एक बार खिलाई जाएगी।  जन समान्य के लिए यह दवा नर्मदापुरम के आयुष चिकित्सालय में उपलब्‍ध है।

About The Author