लाड़ली बहना योजना की 14वी किस्त पाकर खुश हैं नर्मदापुरम की फूलवती चौरसिया

नर्मदापुरम मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना से बहनों में आत्म-निर्भरता आई है। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 1250 रुपये की 14वी राशि अंतरित की गई है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नर्मदापुरम की कोठी बाजार निवासी श्रीमती फूलवती चौरसिया को 1250 रुपये की 14वी राशि प्राप्त हुई हैं जिससे वे बेहद खुश हैं। श्रीमती फूलवती बताती हैं कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर अनेक योजनायें संचालित कर रहे हैं। खुशी जाहिर करते हुए श्रीमती फूलवती ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद कहा।

About The Author