ग्रायत्री शक्ति पीठ नर्मदापुरम में गायत्री परिवार की तहसील समन्‍वय समिति की बैठक संपन्‍न

नर्मदापुरम ।   स्‍थानीय गायत्री शक्ति पीठ नर्मदापुरम में गायत्री परिवार की तहसील समन्‍वय समिति की बैठक संपन्‍न हुई बैठक में तहसील समन्‍वयक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक अनुराग मिश्राजी ज़िला प्रतिनिधि की उपस्थिति में शान्तिकुंज हरिद्वार एवं उपजोन प्रभारी रघुनाथ प्रसाद हज़ारी के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं के बीच पंचायतों का दाइत्व सौंपा गया । गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं ने सहर्ष अपनी जवाबदारी लेकर एक नये संकल्प के साथ कार्य करने का उल्लास दिखाया । बैठक में विशेषकर वृक्ष गंगा अभियान के तहत वृक्षारोपण पर केन्द्रित किया गया। परम वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह के पहले अन्य सभी अभियानों को त्वरित गति से आगे बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।  बैठक में चंद्रमोहन गौर, अशोक यादव, बरूणा सिंह, बसन्‍त मलैया, अनिता जाट, संध्‍या मांगरोल, ओ पी गौर, दमयन्‍ती महोविया, संतोष यादव, रामकुमार गौर, अनीता शर्मा, तुलसीराम बाबरिया, मंजू पठारिया, विनीता सोनी, रामकुमार सोनी, एन डी सराठे, परमराम बतोसिया, एम पी गौर, सुरेन्‍द्र कुमार सोनी, मुकेश राजपूत, सोनू राजपूत, सुरेखा यादव, केशव मांगरोल आदि गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शामिल हुये । 

About The Author