साइबर स्मार्ट एस.एच.जी विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

नर्मदापुरम। मंगलवार 11 मार्च 2025 को नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में नवाचार की पहल की गई।  जिसमें आई.आई.टी. मद्रास के प्रतिनिधियों द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत समस्त विकासखण्डों की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को सायबर अपराधों से बचाव विषय पर दो बैचों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा साइबर अपराधों से संबंधित विषयों जैसे मल्टीफेक्टर अथेन्टिकेशन, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात समूहों से स्वतः जुडने के बचाव एवं डिजीटल अरेस्ट, मोबाईल हैकिंग, साईबर स्टोकिंग से बचाव के उपाए, अंतर्राष्ट्रीय फाड कॉल से सावधानी, सोशल मीडिया पर गोपनीयता की सेटिंग को सीमित करना, ऋण के लिए आवेदन करने से पहले वैधता जाँचना और त्वरित ऋण धोखाधडी से बचाव, मोबाईल बैंकिंग यूपीआई बैंकिंग अंतर्गत फ्राड से बचने के उपाय, अज्ञात स्रोतो से ए.पी.के. फाईल डाउनलोड करने से बचाव, ऑनलाईन उत्पीडन या गतिविधियों के स्क्रीनशॉट और सबूत सुरक्षित रखने के तरीके इत्यादि पर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रूचि लेकर विषयवस्तु को समझा गया एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से संबंधित उनके अनुभव साझा किये।

प्रशिक्षण में जिले की लगभग 100 महिला स्व सहायता समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम  श्री  एस.एस. रावत ने बताया कि प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी एवं मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में सभी विकासखण्ड मे विषय से संबंधित मास्ट्रर ट्रेनर तैयार किये जाकर शत प्रतिशत समूह सदस्यों एवं ग्रामीण समुदाय को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे हो रहे साइबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *