नेरेटीव का देंगे मुंह तोड़ जबाब– प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा
नर्मदापुरम। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं रजनीश अग्रवाल, प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से 4 जून को मतगणना से लेकर आगामी कार्यक्रमों को सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाना है सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक गजेन्द्र चौहान ने बताया कांग्रेस और इंडी अलाइंस द्वारा फैलाए जा रहे नेरेटिव अफवाहों को मुंह तोड़ ज़बाब दिया जाएगा। नगर पालिका चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक जिले में सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की ग्रेडिंग कर प्रदेश को बताया जाएगा। वर्चुअल बैठक में प्रदेश सह संयोजक पवन दुबे, सुयश त्यागी, संभाग प्रभारी दीपक नेमा सहित प्रदेश के समस्त जिला संयोजक उपस्थित रहे। जिले से जिला सह संयोजक राहुल ठाकुर, जिले के विधानसभा प्रभारी राहुल बनर्जी, अनिल रघुवंशी, हर्षित पटवा, विष्णु लोवंशी सहित समस्त टीम उपस्थित रही।