बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को तहसील प्रभात पट्टन के ग्राम बोरगांव में जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं का मौके पर जाकर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम बोरगांव में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रामप्यारी माता और उनके पुत्र कन्हैया के जमीन, मकान और कुएं सम्बन्धी पारिवारिक विवाद की वस्तुस्थिति देखी। उन्होंने भूमि के बंटवारा के नक्शा, खसरा, फर्ज बटान इत्यादि दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया। जिसमें शिकायत तथ्यहीन पाई गई। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कुएं सम्बन्धी विवाद पर पानी का सभी में समान वितरण किए जाने निर्देश एसडीएम मुलताई को दिए। उन्होंने आवेदक रामप्यारी बाई को बंटवारा का पुनः निर्धारण के लिए वरिष्ठ न्यायालय संभागायुक्त नर्मदापुरम में अपील किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मकान संबंधी विवाद का व्यवहार न्यायालय में निराकरण करने की समझाइश दी।
इसके बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आवेदक कुसुम झरबड़े को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टा नहीं दिए जाने संबंधी शिकायत का तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम गोना पहुंचकर निरीक्षण किया। शिकायत तथ्यहीन पाए जाने पर कलेक्टर ने आबादी भूमि के हटाए गए अतिक्रमण पर साफ साफ किए जाकर ग्राम पंचायत को अभिरक्षा में देने के निर्देश एसडीएम मूलताई को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुलताई अनीता पटेल, तहसीलदार डॉली रायकवार सहित अन्य राजस्व का अमल उपस्थित रहा।

