सभी अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक निर्वाचन कार्य संपादित करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। सामान्य प्रेक्षक डॉ प्रतिम बी यशवंत एवं पुलिस प्रेक्षक सी संतोष कुमार तुकाराम ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए की जा रही चुनावी तैयारी, अब तक हुई प्रगति, निर्वाचन के लिए किया जा रहे हैं उत्तरदायित्व, की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नरसिंहपुर एवं रायसेन कलेक्टर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी विभाग के अधिकारी गण मौजूद थे ।
सामान्य प्रेक्षक ने अब तक आयोजित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक समय-समय पर आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में कम मतदान वाले केंद्रों को चिन्हित किया गया है। यहां विशेष स्वीप की गतिविधि आयोजित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर लिया है। शैडो एरिया चिन्हित कर लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 50% मतदान केदो में वेब कास्टिंग की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारीन ने अवगत कराया की सभी सेक्टर अधिकारियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदाताओं की संख्या एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन मतदाताओं की सहमति लेकर घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी इसके लिए टीम बनाई गई है । यह टीम दिव्यांग एवं 85 प्लस वाले मतदाताओं के पास जाएगी और उन्हें घर बैठे मतदान करावेगी।
कलेक्टर ने विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं की जानकारी दी साथ ही मतदाता परिचय पत्र वितरण की भी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे। उन्होंने ईडीसी एवं ईवीएम मैनेजमेंट की भी जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि शिकायत प्राप्त करने के लिए शिकायत कंट्रोल रूम बनाया गया है। सी विजिल एप के माध्यम से भी शिकायतें प्राप्त हो रही है। 100 मिनट में उन शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। अब तक सी विजिल एप में 12 शिकायत प्राप्त हुई है, सफलतापूर्वक 100 मिनट में उसका निराकरण किया गया। अन्य सामान्य शिकायतें प्राप्त हुई है जिनका निराकरण किया गया है।
संपत्ति विरूपण की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता प्रभावशील होते ही जिले में प्रभावी रूप से संपत्ति विरूपण की कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई है। बैठक में शस्त्र लाइसेंस और प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत की गई कार्रवाई, जिला बदर की कार्रवाई, अवैध शराब एवं नगदी की बरामदगी कार्रवाई से प्रेक्षकों को अवगत कराया गया।
बैठक में वोटर टर्न आउट के संबंध में भी अवगत कराया गया बताया गया कि जिन मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करने में कम रुचि लेते हैं वहां पर स्वीप की विशेष गतिविधियां चलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रेक्षक गणों ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रेक्षक की रिपोर्ट के लिए निर्धारित प्रपत्र अनिवार्य रूप से भरे। उन्होंने एसएसटी की नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने बताया की जहां मतदान कम हुआ है उन मतदान केंद्रों में स्वीप की विशेष गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। हाल ही में इटारसी में शुभंकर ईट्रू का अनावरण किया गया है।