स्वसहायता समूह की महिलाओं ने खो-खो खेल के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

महाविद्यालय की प्रथम बार मतदान करने वाली छात्राओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदाता करने के लिए किया प्रेरित

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम जिले की तहसील इटारसी के ग्राम सोनासावरी में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा खो-खो खेल के माध्यम से उपस्थित मतदाताओं को 26 अप्रैल 2024 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए दिया संदेश। इसी प्रकार शासकीय गृह अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की प्रथम बार वोट देने वाली छात्राओं द्वारा नवीन वोटर्स ने अपने वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से सभी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर प्रचार डॉक्टर कामिनी जैन ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवाओं का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है वह मतदान के माध्यम से देश के विकास प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षा एवं श्रीमती किरण सहित कैंपस एंबेसडर पूजा गोस्वामी एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author