नर्मदापुरम। गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं कलेक्टर की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिले के चारों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला ईवीएम प्रबंधन के नोडल अधिकारी , जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
ईवीएम प्रबंधन के नोडल अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में वर्तमान में कुल मतदान केंद्र 1187 के मान से 130 प्रतिशत सीयू 1543, सीयू 1554 तथा 140 प्रतिशत के मान से वीवीपीएटी 1662 को लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु तैयार किया गया है। फर्स्ट लेवल चेकिंग एफएलसी मशीनों में से 05 प्रतिशत से अधिकतम 10 प्रतिशत तक मशीनों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु फर्स्ट लेवल चेकिंग की हुई मशीनों में से नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं जागरूकता की मांग के आधार पर 07 प्रतिशत प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु कुल 83 बीयू, सीयू 83, तथा 83 वीवीपीएटी विधानसभा में प्रशिक्षण के लिए 18 मार्च को आमंत्रित की गई थी।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया एवं जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई एवं उनकी उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। ईवीएम जिले की सभी विधानसभा की ओर रवाना कर दी गई है।
ईवीएम रेंडमाइजेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मनोहर बडानी, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अनोखेलाल राजोरिया, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि राजेंद्र मालवीय, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि राम गोविंद बरुआ उपस्थित थे।