बैतूल। समस्त एसडीएम अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, राजस्व, विकास कार्यों से लेकर सभी विभागों के समन्वय से योजनाओं के क्रियान्वयन में लीडरशिप लें। यह निर्देश संभागायुक्त के जी तिवारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट बैतूल में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सबसे पहले संभागायुक्त ने जिले के सभी एसडीएम से चर्चा कर उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था, राजस्व, विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बेहतर प्लानिंग के साथ पेयजल आपूर्ति कराएं
संभागायुक्त श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि इस वित्तीय वर्ष में समस्त एसडीएम सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रहें। जल संकट से प्रभावित इलाकों में बेहतर प्लानिंग के साथ वहां पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सभी निर्धारित दिवसों में आंगनबाड़ी समय पर खुले। इसी प्रकार उप स्वास्थ केंद्र भी समय पर खुले और वहां चिकित्सा स्टाफ समय पर पहुंचे। आंगनवाड़ियों में जनसंख्या के अनुपात में बच्चे और गर्भवती माताएं पंजीकृत हो और उन्हें पोषण आहार का सतत लाभ मिलें। आंगनवाड़ियों और स्कूलों का रोस्टर बनाकर एसडीएम निरीक्षण करें। भुगतान संबंधी कार्यों में सजग और सतर्क रहें। विभागों का भी रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाए। साथ ही लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। सभी विभाग जिन्हें अभियान में दायित्व निर्धारित किए गए हैं उनके कार्यों की भी बारीकी से समीक्षा करें। अभियान का सफल क्रियान्वयन कराएं।
राजस्व की सही मांग कायम कर शत प्रतिशत वसूली की जाए
संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैठक में राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि तहसीलदार द्वारा राजस्व वसूली की मांग सही से कायम की जाएं। पटवारी से मांग कायम की रिपोर्ट लें और उसे क्रॉस चेक भी करें। अपने क्षेत्र में बकाया वसूली भी चिन्हित कर उन्हें वसूला जाएं। संभागायुक्त श्री तिवारी ने विगत वित्तीय वर्ष में अच्छी राजस्व वसूली के लिए राजस्व अधिकारियों की सराहना भी की।
अधिकार अभिलेख में महिला और पुरुष दोनों का नाम हो
स्वामित्व योजना की समीक्षा कर संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्राउंड ट्रूथिंग के 3 प्रकरण शेष रहने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने यथा शीघ्र ग्राउंड ट्रूथिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकार अभिलेख में हितग्राही पुरुष और महिला दोनों का नाम हो यह सुनिश्चित कराएं। ग्राउंड ट्रूथिंग से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की समस्त कार्यवाही समय पर पूर्ण की जाए। 31 मई तक योजना में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को लंबित ई केवाईसी भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैतूल नगर, आठनेर, भीमपुर, भैंसदेही को ई केवाईसी पूर्ण कराने में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार रीडर लॉगिन के प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा करें
संभागायुक्त श्री तिवारी ने फार्मर रजिस्ट्री की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा कर बैतूल नगर को विशेष ध्यान देकर फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विस्थापितों ग्रामों की समीक्षा कर कहा कि इन ग्रामों के निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर पीओ और रीडर लॉगिन पर लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए तहसीलदार रीडर लॉगिन पर लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा करें। रीडर लॉगिन पर प्रकरण लंबित पाए जाने पर संबंधित राजस्व अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व रिकॉर्ड रूम व्यवस्थित कराएं
उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्व अधिकारी ऑफलाइन राजस्व प्रकरण स्वीकार नहीं करें, यह सुनिश्चित किया जाएं। लोक सेवा गारंटी के प्रकरण समय सीमा में निराकृत कराएं। उन्होंने नामांतरण ,बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की और प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी के प्रकरण समयसीमा से बाहर होने पर संबंधित राजस्व अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। रास्ता विवाद के भी सभी प्रकरण दर्ज करे और उनका निराकरण कराएं। राजस्व न्यायालय द्वारा जारी आदेश तीन कार्य दिवसों में आदेश रिकॉर्ड रूम में जमा कराएं। रिकॉर्ड रूम का व्यवस्थित संचालन किया जाएं।
नल जल योजनाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं
पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा कर संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए पीएम आवास योजना, मनरेगा के कार्य लंबित न रहें। लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। इसी प्रकार सामाजिक न्याय, श्रम विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता से कार्य करें। निर्माण कार्यों के भुगतान में गंभीरता बरतें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा कर नल जल योजनाओं के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं
संभागायुक्त श्री तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय पर खुले और चिकित्सा स्टाफ समय पर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता और दवाओं के वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ रहें। स्टाफ का व्यवहार मरीजों और उनके परिजनों के साथ उत्तम हो। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए
सैंपल अमानक पाए जाने पर कार्रवाई की जाए
संभागायुक्त श्री तिवारी ने मिलावट के विरुद्ध अभियान की समीक्षा कर जिले में पदस्थ समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण करने और सैंपलिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सैंपलिंग के पश्चात खाद्य पदार्थ अमानक पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
आंगनबाड़ियों में शौचालय, बिजली और पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं
व्यवस्थाएं सुनिश्चित उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले की समस्त आंगनवाड़िया समय पर खुले और सुव्यवस्थित संचालित हो। सभी आंगनबाड़ियों में जनसंख्या के अनुपात में गर्भवती माताओं, धात्री माताओं और बच्चों का पंजीयन कराएं। उन्हें पोषण आहार का भी सुचारू रूप से वितरण कराएं। आंगनबाड़ियों में शौचालय, बिजली और पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
निकायों में स्वच्छता सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं मजबूत रहे
संभागायुक्त श्री तिवारी ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले के सभी निकायों में स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं मजबूत रहे। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संपत्ति कर भी वसूला जाए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना की भी समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों द्वारा प्रथम ऋण राशि जमा कर दी गई है उन्हें अपना व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए द्वितीय ऋण और इसके बाद तृतीय ऋण उपलब्ध कराएं। संभागायुक्त श्री तिवारी ने आयुष, सामाजिक न्याय और श्रम विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

