दायित्वों के निर्वहन और गुणवत्ता के अंकों के आधार पर तय होगी जिलों की रैंकिंग- स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

भोपाल

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह 21 फरवरी बुधवार को जिलों की प्रारंभिक शिक्षा रिपोर्ट भोपाल में जारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों के आधार पर जिलों की शैक्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है। यह शैक्षिक रिपोर्ट दिसम्बर-2023 तक संपादित कार्यों के आधार पर तैयार की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पिछले दो वर्षों से इस प्रकार की शैक्षिक रिपोर्ट जारी की जाती रही है। उक्त कार्यक्रम मंत्रालय वल्लभ भवन एनेक्सी-3 के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष क्रमांक-211 में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जायेगा।

बुधवार 21 फरवरी को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में विभागीय प्राथमिकताओं, योजनाओं के सुचारू संचालन और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर प्रदान किए जायेंगे। यह रिपोर्ट सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के मध्य भी साझा की जायेगी।

About The Author