ग्राम पांढुर्णा की दुर्गा साहू बनीं आत्मनिर्भर उद्यमी, पीएमएफएमई योजना से मिला संबल

मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं प्रदेश सहित जिले में चलाई जा रही है। स्वावलंबी महिला, सशक्त राष्ट्र को चरितार्थ करते हुए बैतूल जिले के ग्राम पांढुर्णा की निवासी श्रीमती दुर्गा साहू ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि यदि इच्छाशक्ति हो और सही मार्गदर्शन मिले, तो महिलाएं भी सफल उद्यमी बन सकती हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत दुर्गा को 72 हजार का ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने सेवई निर्माण मशीन और गेहूं ग्रेडिंग मशीन खरीदी। दुर्गा ने इस सहायता का भरपूर उपयोग करते हुए ओम साईं राम सेवई निर्माण उद्योग की स्थापना की। इस उद्योग में वह न केवल रवा, मैदा, आटा सहित विभिन्न प्रकार की सेवई तैयार कर रही हैं, बल्कि उन्होंने अपने ग्राम पांढुर्णा और आसपास के गांवों के लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और परिवारों को आजीविका का साधन मिला है। योजना से लाभान्वित दुर्गा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिला है। दुर्गा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योजनाओं का सही लाभ लिया जाए तो हर महिला अपनी पहचान बना सकती है। इस योजना से उन्हें काफी प्रोत्साहन और सहयोग मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *