बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 28 मई को बैतूल जिले के सारणी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में रविवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने सारणी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा आदि पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद हो। इस दौरान राजस्व, पुलिस, नगरपालिका और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

