सीएमएचओ ने शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण

बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबेडकर वार्ड, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक गांधी वार्ड, जिला औषधि केंद्र टिकारी का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ.उइके ने निर्देशित किया कि समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं निर्धारित समय पर खुल जाना चाहिए। सभी कर्मचारी अपने निर्धारित कर्तव्यों का निर्वहन करें। कर्तव्यों के प्रति लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध वेतन कटौती सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहरी एएनएम को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपस्थित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अवकाश के दिनों में भी बिना वरिष्ठ अधिकारी की पूर्व अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने जिला औषधि केंद्र में दवाइयों का स्टॉक देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *