बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी एचपीवी टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया

बैतूल। जिला चिकित्सालय बैतूल में सोमवार को कैंसर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि इस दौरान 8 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी एचपीवी टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया गया। जिसमें शासकीय कन्या शिक्षा परिसर मानस नगर कक्षा 8वीं की छात्रा कु.अंजू पिता दिलीप उइके,  कु.वर्षा पिता श्री प्रताप धुर्वे कक्षा 7वीं, कु.सूर्यवंती पिता पंचम सिंह बारस्कर कक्षा 8वीं, कु.काजल पिता देवीलाल वाड़िवा कक्षा 9वीं, कु.दीपिका पिता गुलाब धुर्वे कक्षा7वीं, कु.उमा पिता दैलाश धुर्वे कक्षा 7वीं, कु.साक्षी पिता शिवराम परते कक्षा 7वीं एवं आउट साइडर कु.शिवांगी पिता संजू चौरेकर शामिल है।

       सीएमएचओ डॉ.उईके ने बालिकाओं को परामर्श देते हुए बताया कि यह वैक्‍सीन सुरक्षित है। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना ही बेहतर उपाय है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ रानू वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ईशा डेनियल, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, अस्पताल प्रबंधक डॉ शिवेन्द्र अम्बुलकर, डीसीएम कमलेश मसीह, सीपीएचसी सलाहकार सुश्री रेजीना जेम्स, एनएमए श्री शेखर हारोड़े, स्टाफ नर्स श्रीमती सविता अमरूते, एएनएम दीपिका उइके सहित कन्या शिक्षा परिसर बैतूल की शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *