नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत संचालित जनऔषधि केंद्र, नर्मदापुरम द्वारा 7वें जनऔषधि दिवस 2025 के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 2 मार्च 2025, रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला चिकित्सालय के एनसीडी कक्ष में आयोजित हुआ।
शिविर में लगभग 40 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 3 नेत्र रोगी, 4 अस्थि एवं जोड़ो के दर्द से पीड़ित मरीजों सहित अधिकांश लोगों का बीपी एवं शुगर की जांच कर उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. सौरभ जैन (मेडिकल ऑफिसर), डॉ. अनिल बडुके (अस्थि रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. ऋचा गौर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला औषधि निरीक्षक जॉन प्रवीण कुजूर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत जिला स्तर पर जनऔषधि केंद्रों की स्थापना की गई है। यह केंद्र रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

