इटारसी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दस वर्ष पूर्ण होने पर निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसका 8 मार्च महिला दिवस का समापन होगा। आज विधायक डॉ सीताशरण शर्मा जी के मार्गदर्शन में कुसुम मालपानी स्कूल में मिशन वात्सल्य अंतर्गत किशार न्याय अधिनियम 2015 एवं पास्को एक्ट अधिनियम 2012 जागरूकता अभियान का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, परामर्शदाता अधिवक्ता राकेश गौर,परामर्शदाता रीना गौर,मुस्कान संस्था की विधिक कार्यकर्ता मोना जोनाधन, ने बच्चो को शासकीय योजना के साथ विधिक जानकारी दी गई।
परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने बताया कि विभाग लगातार 22 जनवरी से जागरूकता विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है एवम 8 मार्च को समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर कुसुम मालपानी स्कूल की शिक्षक हरीश मालवीय,आनंद तिवारी,डाली साकरिया, कुमुद शुक्ला,मधुलिका तिवारी के साथ महिला बाल विकास की सुपरवाइजर राखी यादव,मीणा गाठले, राखी मौर्य, रेखा मालवीय,ज्योति बामने ,ज्योति मड़िया, राधा मालवीय ,रजनी बांध उपस्थित थी ।

