बैतूल। अपर कलेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में कुल 108 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम कन्नौज निवासी गुलाब दादड़े ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की गुहार लगाई। जिस पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आमला जनपद सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश प्रदान किए। मुलताई तहसील निवासी सोना पवार ने संबल योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर में संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुलताई के ग्राम वालनी निवासी हीरा सिंह ने मजदूरी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत जनसुनवाई में की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल के मानस नगर निवासी आकाश हजारे ने अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के दुर्गा वार्ड निवासी अरुण रावंधे ने मकान में विद्युत मीटर लगाए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

