राजस्व मामलों के निराकरण कर किया गया हितलाभ वितरण
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं राजस्व अभियान 3.0 अंतर्गत ग्राम थुआ में गत दिवस आयोजित शिविर तमें राजस्व प्रकरणों का 15 दिवस में त्वरित निराकरण कर ग्राम पंचायत थुआ अविवादित नामांतरण पात्र हितग्राही ग्राम कुसुमकुई सत्यनारायणसिंह पिता आधारसिंह, धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम, सुरजीत पिता गोपाल सिंह ग्राम थुआ पालनसिंह पिता गुलाब सिंह, सिंपल पत्नी कपिल कुमार ग्राम म्याऊगाँव आयुषी पिता रामशंकर को प्रकरण के आदेश एवं खसरे की नकल प्रदान की गई। राजस्व अभियान 3.0 अंतर्गत सिवनी मालवा में नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, नक्शा बंटाकनों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।